BY: Yoganand Shrivastva
बिहार: दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया। आरोपी सिमरी थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है और फिलहाल उसे सिमरी थाने में रखा गया है। पुलिस उसकी पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रिजवी पेशे से पिकअप ड्राइवर है और घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक की है। घटना के बाद सिमरी थाना में मामला दर्ज किया गया।
इस मामले को लेकर पटना में भी तनाव उत्पन्न हुआ। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस के बाहर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई, जिसमें लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। इस हिंसक घटना में कई कार्यकर्ता घायल हुए।
बीजेपी ने इस घटना के खिलाफ गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया। भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दी, हालांकि अभी तक केस दर्ज नहीं हुआ है।
इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आपत्ति जताई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) August 29, 2025
बीजेपी नेताओं ने घटना को कांग्रेस की गुंडागर्दी करार दिया। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने चेतावनी दी कि बीजेपी कार्यकर्ता इसका जवाब देंगे। वहीं मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि कांग्रेस की यह हरकत 2005 के पुराने बिहार की याद दिला रही है, लेकिन अब यह एनडीए का बिहार है और किसी को हिंसा की छूट नहीं दी जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली।
इस तरह, दरभंगा और पटना में हुई घटना ने राजनीतिक और सामाजिक तनाव को बढ़ा दिया है। यह मामला अभी जांच के अधीन है और पुलिस घटना की गहन पड़ताल कर रही है।