BY: Yoganand Shrivastva
कन्नौज, यूपी: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक युवक ने अपनी साली से शादी करने की जिद में 33 हजार वोल्ट लाइन वाले बिजली टॉवर पर चढ़कर सात घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा रच दिया। युवक का नाम नवल किशोर उर्फ राज सक्सेना बताया गया। परिजन जब शादी कराने का आश्वासन देने को तैयार हुए, तभी वह टावर से नीचे उतरा।
टावर पर सात घंटे का ड्रामा
राज सक्सेना ने टावर पर चढ़कर शादी की मांग को लेकर जोर-जबरदस्ती की। इस दौरान पुलिस और बिजली विभाग की टीम उसे सुरक्षित नीचे उतारने में लगी रही। युवक के अनुसार, वह अपनी तीसरी साली से शादी करने पर अड़ा हुआ था। उसे टावर से उतारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां भी वह बार-बार अपनी साली से शादी करने की जिद्द करता रहा।
तीसरी साली पर आया दिल
छिबरामऊ के कल्याणपुर गांव का यह युवक पहले दो शादियों के बाद अपनी तीसरी साली से प्यार करने लगा। पहली पत्नी से अलग होने के बाद उसने दूसरी साली से शादी की, लेकिन कुछ समय बाद उसका मन अपनी तीसरी साली की ओर गया।
शोले फिल्म के डायलॉग के साथ हाई वोल्टेज प्रदर्शन
युवक टावर पर चढ़कर धर्मेंद्र की तरह शोले के डायलॉग्स बोलता रहा। सुबह से ही साली से प्यार और शादी की बात कहने पर उसकी पत्नी ने विरोध किया और किसी भी कीमत पर बहन से शादी न कराने की बात कही। इससे परेशान होकर युवक टावर पर चढ़ गया।
इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार ने आखिरकार शादी का आश्वासन दिया, तब वह शाम करीब 4 बजे टावर से नीचे उतरा।
युवक की खुशी
राज सक्सेना के अनुसार, साली भी उससे प्यार करती है। वह अब खुशी-खुशी अपनी पत्नी और साली के साथ जीवन व्यतीत करने की बात कह रहा है।