BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल/ के चर्चित ड्रग तस्करी केस में गिरफ्तार यासीन अहमद उर्फ मछली इन दिनों जेल में बंद है। पहले पार्टियों और नाइटलाइफ के लिए पहचाना जाने वाला यासीन अब जेल की सख्त दिनचर्या के बीच अपने दिन काट रहा है। जहां पहले उसकी रातें पार्टी में गुजरती थीं, अब वह सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करता है और नियमित जेल का खाना भी खा रहा है।हालांकि, जेल अधिकारियों के साथ हुई बातचीत में यासीन ने यह स्वीकार किया है कि वह पार्टीज के दौरान एमडी (ड्रग) का सेवन करता था। उसका कहना है कि यह ड्रग उसे घंटों तक डांस करने की एनर्जी देता था और थकान महसूस नहीं होती थी।
जेल में दो दिन से है शांत, किसी से नहीं हुई मुलाकात
जेल सूत्रों के अनुसार, यासीन ने अभी तक जेल में कोई विशेष मांग नहीं की है। उसे जेल के ‘अ’ खंड में रखा गया है, और उसकी हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उसके आसपास जेल प्रशासन ने विशेष कैदियों को तैनात किया है जो खुफिया जानकारी अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। यासीन को जेल में लाए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान उससे मिलने कोई भी रिश्तेदार या परिचित नहीं आया।
चाचा शाहवर अलग वार्ड में, खुद को बताया बेगुनाह
यासीन के साथ गिरफ्तार किए गए उसके चाचा शाहवर को ‘ब’ खंड के सामान्य वार्ड में रखा गया है। उसकी जेल में आमद 27 जुलाई को हुई। पूछताछ में शाहवर ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह इस पूरे मामले में फंसाया गया है। उसने यह भी दावा किया कि ड्रग तस्करी से उसका कोई लेना-देना नहीं है और सारा मामला यासीन से जुड़ा है। शाहवर ने यह भी आरोप लगाया कि उसे राजनीतिक रंजिश का शिकार बनाया गया है।
यासीन पर दर्ज हुआ एक और रेप केस
यासीन की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रहीं। उसके खिलाफ भोपाल के एमपी नगर थाने में एक और रेप की एफआईआर दर्ज हुई है। इससे पहले महिला थाने में भी उसके खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हो चुका है। पुलिस अब इन मामलों में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
ड्रग नेटवर्क का खुलासा: दो और पैडलर गिरफ्तार
जांच के दौरान यासीन से जुड़ा ड्रग नेटवर्क भी धीरे-धीरे सामने आ रहा है। शनिवार सुबह पुलिस ने दो और पैडलर्स को गिरफ्तार किया, जिनमें एक जगजीत सिंह उर्फ जग्गा भी शामिल है, जिसे यासीन का करीबी बताया जा रहा है।
भोपाल का यह मामला सिर्फ ड्रग्स तस्करी तक सीमित नहीं रह गया है। यासीन मछली के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो एक्ट और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी कई गंभीर धाराएं लागू हो चुकी हैं। जेल में उसका बर्ताव भले ही शांत दिख रहा हो, लेकिन उसके खिलाफ जांच और कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।





