रिपोर्टर: देवेन्द्र श्रीवास
रायपुर के मुजगहन थाना इलाके में स्थित बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े घरों को निशाना बनाकर स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैला दी है। चोर बेखौफ होकर कॉलोनी में घुसा, घरों की खिड़कियों से रेकिंग करता रहा और एक अधेड़ व्यक्ति पर भी हमला किया। हाल ही में सामने आया वीडियो इस आतंक को बयां करता है, जिसमें चोरी के इरादे से चोर घर की खिड़की से इधर-उधर देख रहा था।
पुलिस के अनुसार, चोर के पास सीसीटीवी के फुटेज की सहायता से पैदल भागते हुए बाहर की साइकिल दिखाई दी है, जो उसने चोरी करके भाग निकला। इस घटना ने कॉलोनी में रहने वालों के बीच डर का माहौल बना दिया है। एक अधेड़ व्यक्ति पर हुए हमले की भी पुष्टि हो गई है, जिससे लोग और खौफ़जनक हो उठे हैं।
बोरियाकला कॉलोनी में पिछले वर्षों से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। सितंबर 2023 में लगभग 700 मकानों में ताले, खिड़कियां और दरवाजे उखाड़े गए थे—जिससे कॉलोनी ‘खंडहर’ में तब्दील हो गई थी। पुलिस ने उस समय कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस बार दिनदिहाड़े हुई चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जांच कर रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। कॉलोनी वासियों ने पुलिस को उसी रात आरोपी के रुके होने की जानकारी दी थी, जिसके आधार पर पहरेदारों से पूछताछ की जा रही है।