कोलकाता रेप-मर्डर केस में अभी डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच कई महिलाएं और बेटिओं के साथ दुष्कर्म की खबरें सामने आ चुकी है। अब राजस्थान से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको एक बार फिर से झकझोर के रख दिया है। प्रदेश के जोधपुर में एक 3 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस घटना पर प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने भजन लाल शर्मा को टैग करते हुए कहा कि वो कई बार कह चुके हैं कि राज्य में अपराध को रोकने के लिए आवश्यक कदम सरकार उठाए।
पूर्व सीएम का मौजूदा सीएम पर हमला
अशोक गहलोत ने एक्स पर लिखा, ‘जोधपुर में 3 वर्ष की मासूम बालिका के साथ बलात्कार की घटना झकझोर देने वाली है। इस घटना से जनता में गहरा रोष है। राजस्थान की जनता में इस तरह की घटनाओं से भय का माहौल पैदा हो रहा है। यह सरकार और पुलिस का इकबाल कम होने से अपराधियों के बेखौफ होने का उदाहरण है।’ वो आगे लिखते हैं, ‘जोधपुर में कभी दिनदहाड़े फायरिंग, लूटपाट, हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं एवं कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। मैं मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से कई बार आग्रह कर चुका हूं कि राज्य में अपराध की रोकथाम के लिए अविलंब आवश्यक कदम उठाएं।’
राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी- कांग्रेस नेता
राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल से प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘जोधपुर में मासूम बच्ची के साथ हैवानियत समाज और सिस्टम पर कलंक है। हैवानियत करने वाले दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है, महिला सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। जोधपुर, बाड़मेर, पाली, नागौर, झुंझुनूं और अलवर में रेप की घटनाओं ने आम आदमी को झकझोर दिया है।’
बहला-फुसलाकर बच्ची के साथ रेप
दरअसल, यह घटना एक कचरा बीनने वाले की बेटी के साथ हुई है। आरोपी शख्स बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बहला-फुसलाकर ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब बच्ची जोधपुर के एक मंदिर के बाहर अपनी मां के साथ सो रही थी। तभी आरोपी ने मासूम बच्ची को उठा लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह करीब साढ़े 6 बजे चारा बेचने वाली एक महिला वहां पहुंची तो उसने परिजनों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा। इस खबर के सामने आने के बाद जोधपुर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची, इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो आरोपी बच्ची को गोद में उठाकर ले जाता हुआ नजर आया। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।