BY: Yoganand Shrivastva
नर्मदापुरम , शहर के बसंत टॉकीज क्षेत्र में शुक्रवार को एक 32 वर्षीय युवक ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अजय गुप्ता के रूप में हुई है। घटना उस वक्त सामने आई जब शाम करीब 4 बजे उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर लौटी और दरवाजा भीतर से बंद पाया। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पड़ोसियों की मदद ली गई। दरवाजा खुलते ही परिवार के सामने दिल दहला देने वाला दृश्य था—अजय फंदे से झूल रहा था।
पत्नी से विवाद के बाद निकला घर से बाहर
मिली जानकारी के अनुसार, अजय गुप्ता बसंत टॉकीज के पास खप्पर वाली गली में अपने परिवार के साथ रहता था। वह शराब पीने का आदी था, और इसी बात को लेकर शुक्रवार दोपहर उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। विवाद के बाद पत्नी नाराज होकर बच्चों को लेकर कुछ समय के लिए घर से निकल गई। जब वह वापस लौटी, तो घर अंदर से बंद था और पति की कोई आवाज नहीं आ रही थी।
दरवाजा खुलते ही हुआ खुलासा
पत्नी के बार-बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया। जैसे ही दरवाजा खुला, घर के भीतर अजय को फंदे से लटका पाया गया। स्थिति देखकर तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
जांच में जुटी पुलिस, कारण अब तक स्पष्ट नहीं
कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडे ने बताया कि अभी आत्महत्या के पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। परिजनों से पूछताछ और घटनाक्रम की गहन जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे का सही कारण सामने आ सकेगा।
सवालों में घिरा मामला
स्थानीय लोगों के मुताबिक, अजय लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहा था। इस आदत को लेकर अक्सर उसके घर में तनाव बना रहता था। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद के बाद आत्महत्या का फैसला उसने गुस्से में लिया या इसके पीछे कोई अन्य मानसिक दबाव या तनाव भी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।