पेरिस ओलंपिक 2024 में 32 साल बाद पाकिस्तान को ओलंपिक पदक दिलाने वाले एथलीट अरशद नदीम विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। पेरिस से पाकिस्तान आने के बाद अरशद नदीम की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के नेताओं से मिलते नजर आ रहे हैं। जो कि मशहूर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की पॉलिटिकल विंग है, और इतना ही नहीं इस पर संयुक्त राष्ट्र ने भी बैन लगा रखा है।
पदक जीतने के बाद भारत के नीरज ने उन्हें अपना मित्र बताया था और उनकी खूब तारीफ भी की थी। यही नहीं नदीम ने भी नीरज की तारीफ की थी। नीरज की मां ने तो नदीम को अपना दूसरा बेटा ही बता दिया था। अब उनकी इस मुलाकात के बाद भारत में भी तहलका मच गया है।
🛑 Pak Olympic gold medalist Arshad Nadeem seen openly with UN Designated Lashkar terrorist in Pakistan
— Data Statistica (@Data_Statistica) August 13, 2024
pic.twitter.com/PtIegLQLGx
दरअसल, पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ताबिश कय्यूम और यूथ विंग के अध्यक्ष हारिस डार ने अरशद नदीप के घर जाकर मुलाकात की। पीएमएमएल ने खुद सोशल मीडिया साइट में इसकी फोटो शेयर की, जिसे लश्कर ने भी शेयर। इतना ही नहीं पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग ने अरशद नदीम और उनके मां-बाप के लिए उमराह की टिकट देने का ऐलान भी किया। इस मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो मोहम्मद हैरिस धर के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं।