कोरिया (छत्तीसगढ़) – कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे का गरिमामय स्वागत एसईसीएल बैकुंठपुर क्षेत्र के चरचा माइंस आरओ में किया गया, जिसमें पूर्व सांसद प्रदीप गांधी समेत स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच मंत्री का अभिनंदन किया गया।
अपने भाषण में मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की ओर भी विशेष ध्यान दिया। उन्होंने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अपनी माता के नाम से पौधारोपण किया और उपस्थित सभी अतिथियों ने मिलकर हरियाली एवं स्वच्छता का संकल्प लिया—जो कि प्रकृति के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक था ।
कार्यक्रम का दूसरा आकर्षक अंग था – क्षेत्र के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन:
- मुख्य यांत्रिक पंखाघर एवं लेडीज बायो टॉयलेट का लोकार्पण,
- एनसीपीएच माईनर चिरमिरी में सी.एम. मशीन का वर्चुअल उद्घाटन,
और क्षेत्र के प्रगतिशील सुधारों का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
उत्कृष्ट कार्यों के लिए 29 कर्मचारियों को सम्मानित करके उनकी मेहनत को मान्यता दी गई। इस अवसर पर विधायक बी.एल. राजवाड़े, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, एसपी रवि कुर्रे, सीईओ आशुतोष चतुर्वेदी, और मुख्य महाप्रबंधक बी.एन. झा सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
यह आयोजन न केवल नई संरचनाओं की शुरुआत का प्रमाण है, बल्कि स्थानीय विकास, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और कामगारों के उत्थान का भी प्रतीक बन गया। मंत्री दुबे ने अपनी पहल से न केवल तकनीकी और अवसंरचनात्मक सुधार की दिशा दिखाई, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारियों को भी प्रमुखता दी।
इस भव्य शुभारंभ ने स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्त मानवबल का संदेश देते हुए क्षेत्र के संपूर्ण विकास का मार्ग प्रशस्त किया है।