BY: Yoganand Shrivastva
मुंबई, मशहूर म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” फेम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री स्तब्ध है। 27 जून को शेफाली का आकस्मिक निधन हो गया, जिससे उनके प्रशंसक और करीबी गहरे शोक में हैं। इस बीच, उनके पहले पति और संगीतकार हरमीत सिंह ने भी अपनी भावनाएं साझा की हैं।
आखिरी मुलाकात की यादें साझा कीं
एक इंटरव्यू में हरमीत सिंह ने बताया कि कुछ साल पहले वह एक शो के सिलसिले में बांग्लादेश गए थे, जहां शेफाली और अभिनेत्री सनी लियोनी भी मौजूद थीं। उन्होंने बताया, “हम तीनों एक ही प्राइवेट प्लेन से लौटे थे और शेफाली मेरे बगल में बैठी थीं। उस सफर के दौरान हम दोनों की लंबी बातचीत हुई।”
“हमेशा सम्मान और दोस्ती बनी रही”
हरमीत ने आगे कहा, “भले ही हमारी शादी टूट गई थी, लेकिन तलाक के बाद भी हमारे बीच रिश्तों में कड़वाहट नहीं आई। जब भी किसी कार्यक्रम या पार्टी में मुलाकात होती, हम एक-दूसरे से सम्मानपूर्वक पेश आते थे।”
सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
शेफाली के निधन की खबर के बाद हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया पर भी एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, “शेफाली के असमय निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं। हमने साथ में जो पल बिताए, वे हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। मैं उनके पति पराग त्यागी, माता-पिता और बहन शिवानी के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”
शेफाली का करियर और निजी जीवन
शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 19 वर्ष की उम्र में सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी। उनका बोल्ड डांस और स्क्रीन प्रेजेंस रातों-रात चर्चा में आ गया।
2004 में उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह (मीत ब्रदर्स) से शादी की थी, जो 2009 में तलाक के साथ समाप्त हुई। बाद में 2015 में उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से विवाह किया।