BY: Yoganand Shrivastva
जबलपुर, मध्य प्रदेश: एक युवती ने अपनी बचपन की सहेली पर केवल इसलिए एसिड फेंक दिया क्योंकि वह उसकी सुंदरता और करियर ग्रोथ से जलन महसूस करती थी। घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। आरोपी युवती, 21 वर्षीय इशिता साहू, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब वह न्यायिक हिरासत में है। उसकी सहेली श्रद्धा दास (22) फिलहाल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
घटना की पृष्ठभूमि
घटना 29 जून की रात ग्वारीघाट क्षेत्र की अवधपुरी कॉलोनी में हुई। इशिता अपनी पुरानी दोस्त श्रद्धा को “सरप्राइज” देने के बहाने घर बुलाने पहुंची। जैसे ही श्रद्धा बाहर आई, इशिता ने उस पर तेजाब फेंक दिया। इस हमले में श्रद्धा करीब 50% तक झुलस चुकी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पांच साल पुराना गुस्सा बना हमले की वजह
पुलिस पूछताछ में इशिता ने खुलासा किया कि पांच साल पहले उसका एक वीडियो वायरल हो गया था, जिससे परिवार में शर्मिंदगी और रिश्तों में दरार आ गई थी। उसे शक था कि इस वीडियो के पीछे श्रद्धा का हाथ था। तभी से उसने बदला लेने का मन बना लिया था।
जॉब ऑफर ने और भड़काया
हाल ही में श्रद्धा को पश्चिम बंगाल की एक प्रतिष्ठित कंपनी से प्लेसमेंट ऑफर मिला था। इशिता को जैसे ही यह खबर मिली, उसकी ईर्ष्या चरम पर पहुंच गई। उसने ठान लिया कि वह श्रद्धा की सुंदरता और सफलता को खत्म कर देगी।
तेजाब खरीदने की सोची समझी साजिश
इशिता ने इंटरनेट पर तेजाब खरीदने की प्रक्रिया खंगाली और एक फर्जी लेटरहेड तैयार करवाया। इसमें ज्ञान गंगा कॉलेज के नाम से 300ml एसिड की आवश्यकता बताई गई। 26 जून को वह सिविक सेंटर स्थित अनुप्राय इंटरप्राइजेस नामक दुकान पर पहुंची। दुकानदार से उसने अपने दोस्त अंश शर्मा को कॉलेज प्रोफेसर बनाकर फोन पर बात करवाई और एसिड खरीद लिया।
घटना की रात की पूरी योजना
29 जून को इशिता ने श्रद्धा को कॉल कर कहा कि वह जॉब पर जाने से पहले आखिरी बार मिलना चाहती है। श्रद्धा जैसे ही गेट तक आई, इशिता ने उस पर 100ml तेजाब फेंक दिया और कहा, “तेरी वजह से मैं बदनाम हुई हूं…तुझे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड था न।” श्रद्धा की मां भी इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी रहीं और तुरंत बेटी को नहलाकर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कार्रवाई और जांच
इशिता को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने कहा, “वो मर तो नहीं गई? मुझे फांसी हो जाएगी क्या?” पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 326 (एसिड अटैक) के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। उसे जेल भेज दिया गया है।
अब पुलिस फरार अंश शर्मा की तलाश कर रही है, जिसने दुकानदार को फर्जी कॉल किया था। एसिड बेचने वाले दुकानदार से भी पूछताछ की जा रही है।
श्रद्धा की हालत गंभीर लेकिन स्थिर
श्रद्धा का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल गंभीर लेकिन नियंत्रण में है। उसका चेहरा, गर्दन और सीना बुरी तरह झुलस चुका है।