जुलाई में बरसात की कमी के कारण तापमान वृद्धि के साथ 41 डिग्री पहुंच गया। तापमान में 0.1 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जिससे अब यह सामान्य से 4.1 डिग्री ऊपर बन गया है। मौसम विभाग ने वीरवार के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पंजाब में अगस्त माह के पहले दिन सुबह तेज बरसात हुई। अमृतसर के गांव खैराबाद में एक मकान की छत गिरने से मलबे के नीचे दबने से एक बच्चे गुर फतेह सिंह की मौत हो गई है। लोगों ने बताया कि लवप्रीत सिंह के मकान की छत पक्की नहीं थी।
सुबह से हो रही बारिश के चलते छत का एक हिस्सा गिर गया। उसके नीचे लवप्रीत सिंह का भाई और दो बच्चे दब गए। जब मलबे को हटाया गया तो मलबे के नीचे से लवप्रीत सिंह के भाई और एक दूसरे बच्चे को बचा लिया गया जबकि गुरफतेह सिंह को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हीं हिमाचल प्रदेश में पांच जगह बादल फटने से पठानकोट के चक्की खड्ड पर बने रेल ब्रिज को बचाने के लिए लगाई रिटेनिंग वॉल पानी के तेज बहाव में बह गई। ऐसे में जालंधर से जम्मू को जोड़ने वाले रेल पुल को किसी भी समय भारी नुकसान हो सकता है। हिमाचल से आ रहे पानी का बहाव इतना तेज है कि अब भी कटाव जारी है।
गुरुवार को बठिंडा, जलालाबाद, लुधियाना, पटियाला और मुक्तसर में तेज बरसात से लोगों को राहत मिली। बठिंडा में तेज बरसात के कारण पावर हाउस रोड, बसंत विहार, सिरकी बाजार, परस राम नगर में चार फुट तक पानी भर गया है। पठानकोट में बरसात के कारण एक रास्ता ही बह गया।
मौसम विभाग ने वीरवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, बरनाला, मानसा व संगरूर के लिए ओरेंज व बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जलालाबाद में तेज बारिश से गिरा मकान, भैंस की मौत
जलालाबाद में सावन की पहली बारिश ने जहां लोगों को राहत प्रदान की, वहीं गांव सोहना सांदड़ में पानी आफत बनकर बरसा। तेज बरसात से एक मकान गिर गया। जिससे एक भैंस की मौत हो गई, जबकि तीन पशु जख्मी हो गए। गांव सोहना सांदड़ के राज सिंह ने बताया कि वह पशुओं का पालन पोषण कर उनके दूध को बेच अपने घर का गुजारा चलाता है। गुरुवार को तेज बरसात से जोरदार धमाका हुआ और पशुओं का कमरा ढह गया। ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से पशुओं को कमरे से बाहर निकाला। चार में से एक भैंस की मौत हो गई, जबकि तीन पशु जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि भैंस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये थी। उसने करीब 8 दिन पहले ही एक बछड़े को जन्म दिया था। जबकि घायल हुई दूसरी भैंस बच्चे को जन्म देने वाली थी।