BY: Yoganand Shrivastva
भोपाल/बैतूल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की लाडली बहनों को आगामी 5 वर्षों में हर महीने ₹3000 की राशि प्रदान की जाएगी। यह ऐलान उन्होंने बैतूल जिले के सारणी के पाथाखेड़ा में महिला स्वयं सहायता समूहों के एक कार्यक्रम के दौरान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू होगी। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार बनने के तुरंत बाद बहनों को ₹1000 की सहायता राशि दी गई थी, जिसे आगे बढ़ाकर ₹1230 किया गया और अब लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में इसे ₹3000 तक पहुंचाया जाए।
राजनीतिक सवालों पर सीएम का जवाब
कांग्रेस द्वारा इस योजना की आर्थिक व्यावहारिकता पर सवाल उठाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, “विपक्ष चिंता करता रहे, हमारी सरकार पूरी तैयारी के साथ काम कर रही है। हम वादा निभाएंगे। धीरे-धीरे करके ₹3000 महीना तक बहनों को सहायता दी जाएगी।”
स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा, रोजगार के अवसर भी मिलेंगे
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘लखपति बहना योजना’ को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। इसके अंतर्गत रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्रियों की स्थापना की जा रही है। सीएम ने कहा, “सरकार ₹5000 देगी, फैक्ट्री मालिक ₹8000 देगा, और इस तरह बहनें ₹13,000 मासिक आमदनी पा सकेंगी।”
महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश की बहनों और बेटियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि:
- स्कूल जाने पर किताबें और कॉपी मुफ्त दी जा रही हैं
- दूरी पर स्थित स्कूलों में जाने के लिए साइकिल मुफ्त दी जा रही है
- मेरिट में आने पर स्कूटी दी जा रही है
- विदेश में पढ़ाई के लिए ₹1 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक की छात्रवृत्ति राज्य सरकार दे रही है
विकास कार्यों की झलक
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ₹464 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा, “हमने यह ठाना है कि बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाने के हर संभव प्रयास करेंगे। यही हमारी संस्कृति है और यही हमारा संकल्प।