BY: Yoganand Shrivastva
ग्वालियर (मध्य प्रदेश): प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गर्मी के इस मौसम में बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनूठा संकल्प लिया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे जून के पूरे महीने न तो एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग करेंगे और न ही फ्रिज से ठंडा पानी पीएंगे। इसके बजाय वे रात में घर के पास स्थित एक पार्क में टेंट लगाकर पंखे की हवा में सोएंगे और पानी के लिए मिट्टी के घड़े का सहारा लेंगे।
बिजली बचाने के लिए शुरू की पहल
प्रद्युम्न तोमर ने बताया कि यह पहल सिर्फ एक दिखावा नहीं बल्कि पर्यावरण के प्रति उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का हिस्सा है। उन्होंने कहा,
“जून के महीने में मैं एसी नहीं चलाऊंगा और हर दिन यह साझा करूंगा कि सिर्फ एक एसी बंद रखने से कितनी यूनिट बिजली की बचत होती है और इससे कार्बन उत्सर्जन में कितनी कमी आती है।”
मंत्री ने कहा कि इस प्रयास को वे ग्रीन इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति अपना छोटा सा योगदान मानते हैं।
कभी नाला साफ किया, कभी बिना प्रेस के कपड़े पहने
प्रद्युम्न तोमर अकसर अपने अनोखे फैसलों और जमीनी अंदाज़ के कारण चर्चा में रहते हैं। इससे पहले भी वे कभी खुद नाले की सफाई करते नजर आए हैं तो कभी ट्रांसफॉर्मर सुधारते दिखे हैं। हाल ही में उन्होंने प्रेस न किए हुए कपड़े पहनने का संकल्प लिया था, ताकि बिजली की बचत की जा सके।
दिल्ली में संकल्प पालन कठिन, लेकिन कोशिश जारी रहेगी
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भोपाल और ग्वालियर में तो वे इस संकल्प का पूरी तरह पालन करेंगे, लेकिन दिल्ली में व्यस्त राजनीतिक बैठकों और परिस्थितियों के कारण यह संभव नहीं हो सकता।
“मैं जब वरिष्ठ नेताओं से मिलने जाऊंगा, तो उनसे उनके एसी बंद करने की अपेक्षा नहीं कर सकता। यह मेरा व्यक्तिगत निर्णय है, जिसे मैं स्वेच्छा से निभा रहा हूं,” उन्होंने कहा।
विपक्ष ने उठाए सवाल, बताया दिखावा
मंत्री के इस संकल्प पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आई है। कांग्रेस नेता आरपी सिंह ने मंत्री को ‘नौटंकीबाज’ कहते हुए आरोप लगाया कि वे केवल पब्लिसिटी के लिए ऐसे स्टंट करते हैं।
“मध्य प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में प्रद्युम्न तोमर एक्टर और ड्रामा मंत्री के नाम से पहचाने जाते हैं,” आरपी सिंह ने तंज कसते हुए कहा।





