BY- ISA AHMAD
प्रदेश टॉप-10 में बनाया स्थान
माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 7 मई को घोषित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में रायगढ़ जिले के दो होनहार छात्रों ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है।
पुसौर ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोड़ातराई की छात्रा कृतिका यादव ने 500 में से 483 अंक अर्जित कर 96.60% अंकों के साथ प्रदेश में छठवां स्थान प्राप्त किया। वहीं शहर के शालिनी स्कूल के छात्र तरंग अग्रवाल ने 500 में 481 अंक यानी 96.20% अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया।
कृतिका यादव एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता सियाराम यादव प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्य करते हैं। वे आठवीं तक पढ़े हैं। माता भानूकला यादव गृहिणी हैं और उन्होंने 10वीं तक शिक्षा प्राप्त की है। वहीं तरंग अग्रवाल संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
कृतिका की इस शानदार उपलब्धि पर शाला शिक्षा समिति, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण और बीईओ पुसौर ने उनके घर पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया, मुंह मीठा कराया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मीडिया से बातचीत में कृतिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और नियमित अध्ययन को दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी सोशल मीडिया को पढ़ाई में बाधा नहीं बनने दिया। साथ ही जूनियर्स को सलाह दी कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ही पढ़ाई में मन लगाना संभव है। उन्होंने सोशल मीडिया को एक “नशा” बताया जिससे जितना दूरी बनाई जाए, उतना बेहतर है।
कृतिका और तरंग की यह सफलता रायगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय है और आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी।
रिपोर्टर: भूपेंद्र ठाकुर