BY: Yoganand Shrivastva
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे और अफवाहें सामने आ रही हैं। इन्हीं में एक चर्चा का विषय बनीं हैं साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ की अभिनेत्री इमानवी, जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
पाकिस्तानी आर्मी से जुड़ा नाम? वायरल तस्वीरों से शुरू हुआ विवाद
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया कि इमानवी का संबंध पाकिस्तान की सेना से है, और यहां तक कि उन्हें एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की बेटी तक बताया गया। उनकी तस्वीरें भी वायरल की गईं और फिल्म ‘फौजी’ का बहिष्कार करने की बात कही जाने लगी।
इमानवी ने तोड़ी चुप्पी, लिखा खुला पत्र
इन अफवाहों और ट्रोलिंग से परेशान होकर इमानवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट साझा किया। उन्होंने इन सभी दावों को झूठा और बेबुनियाद करार देते हुए अपनी असल पहचान सामने रखी।
उन्होंने लिखा —
“मैं एक गर्वित भारतीय-अमेरिकी हूं। मेरा जन्म अमेरिका में हुआ था और मेरी परवरिश भी वहीं हुई है। फिल्मों में आने से पहले मेरा किसी भी सैन्य संगठन, चाहे वह भारत का हो या किसी अन्य देश का, कोई रिश्ता नहीं रहा है।”
ट्रोल्स को बताया जिम्मेदार
इमानवी ने ट्रोल्स और झूठ फैलाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग बिना तथ्य जाने अफवाह फैलाते हैं, वे सिर्फ नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि ऐसी मानसिकता न सिर्फ कला की आज़ादी को बाधित करती है, बल्कि निर्दोष लोगों की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है।
पहलगाम हमले पर जताया दुख
इमानवी ने अपने पोस्ट में पहलगाम आतंकी हमले की तीखी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने लिखा —
“पहलगाम की इस हृदयविदारक घटना से मन व्यथित है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है। किसी भी निर्दोष का मारा जाना दुखद है और यह मेरे दिल को भारी कर देता है।”
एकजुटता और शांति की अपील
अपने संदेश के अंत में उन्होंने लिखा,
“मैं कला के माध्यम से समाज में प्रेम और शांति फैलाने में विश्वास रखती हूं। आशा है कि जल्द वह दिन आएगा जब हम सब धर्म, जाति, राष्ट्रीयता से ऊपर उठकर इंसानियत के नाते एकजुट होंगे।
अशोका बिल्डकॉन को ₹569 करोड़ का रेलवे प्रोजेक्ट मिला!…यह भी पढ़े