देशभर में फैली चिंता
रायपुर/जम्मू-कश्मीर:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए एक भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी और व्यवसायी दिनेश मिरानिया गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए हुए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ पहलगाम में घुड़सवारी कर रहे थे। इसी दौरान, दोपहर तीन से चार बजे के बीच अचानक एक आतंकी ने पर्यटकों के समूह पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दिनेश मिरानिया सहित कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को अनंतनाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायल दिनेश मिरानिया के परिजनों से संपर्क न हो पाने की वजह से रायपुर स्थित उनके परिवार में चिंता का माहौल बना हुआ है।
घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। भारतीय सेना की विक्टर फोर्स, स्पेशल फोर्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) और सीआरपीएफ की टीमों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। साथ ही, अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QRT) भी घटनास्थल पर रवाना की गई है ताकि आतंकियों की तलाश तेज की जा सके।
शांत और खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए इस हमले ने पूरे देश में गुस्से और चिंता की लहर दौड़ा दी है। खासतौर पर इसलिए भी, क्योंकि जल्द ही अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जो इसी रास्ते से होकर गुजरती है। ऐसे में माना जा रहा है कि आतंकियों का मकसद यात्रा को प्रभावित करना था, जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम करने की दिशा में कदम उठाए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं गृह मंत्री खुद हालात का आकलन करने के लिए पहलगाम के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
पूरा देश घायल पर्यटकों की सलामती की दुआ कर रहा है और आतंक के इस कायराना हमले की कड़ी निंदा कर रहा है।