पति को पत्नी से जान का खतरा, SSP कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति को अपनी ही पत्नी से मौत का डर सता रहा है। यह पूरा मामला रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव तिसंग निवासी पीड़ित पति सोनू ने मुजफ्फरनगर SSP कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। सोनू ने बताया कि उसकी पत्नी रीटा, जो कुछ दिन पहले प्रेमी मोनू के साथ फरार हो गई थी, अब उसे मेरठ कांड जैसे अंजाम की धमकी दे रही है।
सोनू के मुताबिक, रीटा घर से तीस हजार रुपये की नगदी और कीमती आभूषण लेकर फरार हुई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि रीटा जिस मोनू के साथ गई है, वह सोनू का ही भांजा है, यानी मोनू अपनी मामी रीटा को लेकर फरार हो गया।
अब रीटा खुलेआम अपने पति सोनू को कह रही है कि उसका पीछा ना करे, नहीं तो अंजाम “मेरठ कांड जैसा सीधा” होगा।
घटना के बाद से पीड़ित पति सोनू दहशत में है और उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। इसी डर और अपमान के चलते सोनू ने मुजफ्फरनगर SSP कार्यालय पहुंचकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
यह मामला न सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की गिरावट को उजागर करता है, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।





