घायल अभियुक्तगण शोएब उर्फ रुफी, रामसिंह उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया
प्रतापगढ़: अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 6000/-रुपये एवं अभियुक्त रामसिंह उपरोक्त के कब्जे से 1 अदद तमचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व धोखाधड़ी के 2000/-रुपये किया गया बरामद ।
शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैै एवं रामसिंह उपरोक्त पर लूट चोरी, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट जैसे कुल 12 अभियोग पंजीकृत है ।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा उधरनपुर नाले के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी । आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में धोखाधड़ी से संबंधित 02 शातिर अभियुक्त शोएब उर्फ रुफी पुत्र अख्तर उम्र करीब 29 वर्ष अचलपुर, थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ के बाएं पैर एवं रामसिंह पुत्र रामसुन्दर सिंह उम्र करीब 52 वर्ष तारापुर, थाना सांगीपुर, जनपद प्रतापगढ़ के दाएं पैर में लगी गोली। घायल अभियुक्तगण शोएब उर्फ रुफी, रामसिंह उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भेजा गया।
पटना में राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से जयपुर लाने की तैयारी....यह भी पढ़े




