दिल चाहता है, रेस, कॉकटेल, लव आज कल जैसी फिल्में देने वाले सुपरस्टॉर सैफ अली खान इस बार किसी फिल्म को लेकर चर्चा में नहीं है बल्कि इस बार सैफ अली खान अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर वायरल है। बता दे कि, बुधवार देर रात एक अज्ञात शख्स ने उनके बांद्रा स्थित घर में घुसकर हाथापाई की और चाकू से हमला किया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आरोपी चोरी के इरादे से आया था लेकिन जांच के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी। आरोपी ने सैप अली खान पर चाकू से 6 बार वार किए। जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया। सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है। इस आर्टिकल में जानते है बॉलीवुड की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक छोटे नवाब सैफ अली खान के बारे में।

सैफ अली खान का मध्यप्रदेश के भोपाल से खासा रिश्ता है। वह पटौदी विरासत के 10वें नवाब हैं। सैफ अली खान मशहूर क्रिकेटर और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के इकलौते बेटे हैं। नवाब मंसूर भोपाल के भी नवाब थे और इसी तरह अब सैफ भी भोपाल के वनाब माने जाते हैं। उनकी मां अभिनेत्री शर्मिला टैगोर हैं।

हरियाणा और राजस्थान के अलावा भोपाल में भी पटौदी परिवार की करोड़ों की संपत्ति मौजूद है। उनके पास पुराने भोपाल का आधे से ज्यादा हिस्सा और आसपास के जंगलों को मिलाकर करीब हजारों एकड़ की जमीन है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान के पास कुल 1,200 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा हरियाणा में उनका पटौदी पैलेस है, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ है। पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की शूटिंग इसी पैलेस में हुई थी।
1200 करोड़ रुपए की नेट वर्थ के साथ सैफ बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। तो वहीं उनकी पत्नी करीना कपूर करीब 485 करोड़ रुपए नेट वर्थ की मालकिन हैं। इसी के साथ इस रॉयल कपल की कुल संपत्ति लगभग 1650 करोड़ रुपए के करीब है। सैफ और करीना ने 2012 में शादी रचाई थी। इस शादी से उनके दो बच्चे- तैमूर और जेह अली खान हैं।

फ्लैग स्टॉफ हाउस भोपाल।
भोपाल के कोह ए फिज़ा में स्थित सैफ के परिवार का बंगला। विवाद होने के कारण इसमें फिलहाल कोई नहीं रहता लेकिन किसी ज़माने में यह नवाब खानदान के भोपाल में रुकने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।





