रविवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहला कमर्शियल विमान की लैंडिग हुई। बता दें कि यह लैंडिग एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर कराई गई। बता दें कि नवी मुंबई में 21 से नया एयरपोर्ट बनाने की तैयारी शुरू हुई थी जो कि 2025 तक पूरा होना था। एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार हो गया और सफल लैंडिग हुई। बता दें कि यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जिससे विदेश के लिए फ्लाइट मिल सकेगी।
नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए महत्वपूर्ण दिन
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने कहा कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। यह एक प्रमुख मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि इस सफल लैंडिंग के बाद अब हम यह कह सकते हैं कि हम सुरक्षा के तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट से परिचालन के एक कदम करीब हैं। इस ऐतिहासिक पल के लिए हम डीजीसीए और सभी एजेंसियों के आभारी हैंए इनकी वजह से भी हम ये उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। अरुण बंसल ने कहा कि एनएमआईए विश्वस्तरीय विमानन सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ.साथ क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में भी काम करता है।
अक्टूबर में उतरा था एयरफोर्स का विमान
बताते चलें कि भारतीय वायु सेना का एक विमान सफलतापूर्वक इसके दक्षिणी रनवे पर अक्टूबर में उतरा था। एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर इस एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कोरोना महामारी के दौरान अगस्त 2021 में शुरू हुआ था और 2025 की शुरुआत में यह शुरू होने वाला हैण् अदाणी ग्रुप के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेवलपमेंट में यह एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है।