जयपुर में पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार किया है। किन्नर रात में लूटपाट की घटना को अंजाम देता था। यह किन्नर रात में ट्रक ड्राइवरों को अपना निशाना बनाता था। पिछले दिनों बाईपास पर भी इस किन्नर के गिरोह ने एक ट्रक ड्राइवर को लूटा था। दरअसल यह किन्नर गिरोह लड़की के भेष में ट्रक ड्राइवरों को बहलाता है और जब कोई ट्रक ड्राइवर इनके जाल में फंसता है तो उसके साथ लूटपाट जैसी घटना को अंजाम देते है। पुलिस को मिल रही शिकायत को लेकर पुलिस ने छाल बिछाया और एक किन्नर को धर दबोचा।
16 दिसम्बर को की थी लूट
इन किन्नरों ने आरोरी 200 फीट बाइपास पर एक ट्रक को रुकवाया, फिर ड्राइवर के साथ मारपीट कर उसके 40 हजार रुपये लूटकर भाग गए थे, ड्राइवर ने करणी विहार थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि 16 दिसम्बर को पीड़ित ड्राइवर महेन्द्र सौदिया के साथ बाईपास पर दो किन्नरों ने लूटपाट की थी
आरोपियों ने कबूला गुनाह
थाना करणी विहार टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, पुलिस को सफलता भी मिली, पुलिस ने थाना सांगानेर के रेनवाल पालड़ी मोड़ गांव निवासी अशोक उर्फ अन्नु सैनी 24 पुत्र लालाराम सैनी को गिरफ्तार कर लिया, अशोक वर्तमान में जेडीए कॉलोनी ए. ब्लॉक गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के पास शीश राम गुर्जर के मकान में किराए से रहता था, इसके अलावा पुलिस ने पूजा 25 निवासी रेल्वे स्टेशन के पास पुलिस थाना फुलेरा जिला जयपुर ग्रामीण को पकड़ा, पूजा भी किराए के मकान में अशोक सैनी के साथ रहती थी दोनों ने वारदात करना कबूल कियाण् आरोपियों के घर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, पुलिस को उनके पास से 40 हजार रुपये नगद मिले