ReporteR: Sunil Kumar Thakur, Edit By: Mohit Jain
Balrampur Missing Paddy: बलरामपुर जिले के धंधापुर धान उपार्जन केंद्र से लगभग 6000 बोरी धान गायब होने का खुलासा हुआ है। सत्यापन के दौरान प्रशासन को यह गड़बड़ी सामने आई, जिससे जिले में प्रशासनिक हलचल मच गई।
Balrampur Missing Paddy: धान गायब होने की गंभीर स्थिति
वर्तमान वर्ष में जिले में कुल 49 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए थे। खरीदी के दौरान लगातार धान गायब होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। राजपुर विकासखंड के धंधापुर केंद्र में प्रशासनिक टीम के भौतिक सत्यापन में लगभग 2422 क्विंटल धान कम पाया गया।

आशंका फर्जी तरीके या बड़े खेल की
प्रशासन का मानना है कि यह घटना फर्जी तरीके से धान चढ़ाने या किसी बड़े खेल का हिस्सा हो सकती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर कलेक्टर ने अपर कलेक्टर और खाद्य विभाग की टीम को जांच के निर्देश दिए।
कार्रवाई की तैयारी
प्रशासन ने मामले में प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। यह घटना इस साल धान उपार्जन केंद्रों से धान गायब होने की पहली घटना नहीं है। इससे पहले कवर्धा और सूरजपुर में भी इसी तरह की गड़बड़ियां सामने आई थीं।

यह खबर भी पढ़ें: Raipur House Fire: रूम हीटर से लगी आग, फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, बुजुर्ग की मौत
Balrampur Missing Paddy: सवाल किसान हितों का
अब सवाल यह है कि किसानों का धान कहां जा रहा है और जिम्मेदारों पर कब होगी सख्त कार्रवाई। प्रशासन की जांच पूरी होने के बाद ही इसका स्पष्ट विवरण सामने आएगा।





