पूछा जॉर्ज सोरोस के साथ क्या सांठगांठ है?
दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स फ्रॉम एशिया पेसेफिक नामक नॉन प्रॉफिटेबल संगठन के माध्यम से केंद्र सरकार को अस्थिर कराना चाहती हैं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स फ्रॉम एशिया पेसेफिक नामक संगठन के चार सह-अध्यक्ष हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी फोरम के सह-अध्यक्षों में से एक हैं। फोरम के नेताओं को दी जा रही वित्तीय सहायता जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से मिल रही है। जॉर्ज सोरोस वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने खुले तौर पर कहा है कि उन्होंने $1 बिलियन का निवेश किया है। भारत में मोदी सरकार को अस्थिर करें। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करना चाहती है। लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स फ्रॉम एशिया पेसेफिक’ से सोनिया गांधी और कांग्रेस का क्या संबंध है? इस फोरम में भारत विरोधी व पाकिस्तान समर्थक सदस्य है, क्या इसमें भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक बातें लिखी हैं? एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक नेताओं का फोरम आपकी (कांग्रेस) समझ से लिखा गया है? क्या कांग्रेस का जॉर्ज सोरोस से कोई संबंध है?
#WATCH | Delhi | BJP's National Spokesperson Dr Sudhanshu Trivedi says, "There is an organisation called Forum of Democratic Leaders in Asia-Pacific and it has four co-chairs. Sonia Gandhi as the chairperson of the Rajiv Gandhi Foundation is one of the co-chairpersons of the… pic.twitter.com/MATRiHrIYn
— ANI (@ANI) December 9, 2024
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू क्या बोले?
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और हंगरी -अमेरिका के व्यवसायी जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंध चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने भारत विरोधी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसे हम बिना राजनीति उठाना चाहते हैं। सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरेस के बीच संबंध होना गंभीर बात है। सोनिया गांधी फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष हैं। इसके दूसरे सदस्य पाकिस्तानी समर्थक हैं, जिसने कश्मीर की आजादी के पक्ष में विचार साझा किए थे। ये बड़ी चिंता का विषय है।
#WATCH | Delhi | Union Minister of Parliamentary Affairs Kiren Rijiju says, "…Regarding the George Soros issue, the reports that have come out in public domain – the charges are serious. Be it a member of parliament or a common man, everyone should work for the country. We… pic.twitter.com/2gwhfKHGsJ
— ANI (@ANI) December 9, 2024
बीजेपी संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना चाहती है। लेकिन अगर भारत से बाहर की शक्तियां भारत की अवहेलना करने और भारत के खिलाफ लड़ने की कोशिश कर रही हैं तो यह गंभीर चिंता का विषय है। किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में हस्तक्षेप करने की किसी भी मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा।