BY
Yoganand Shrivastava
Odisha news: ओडिशा के बलांगीर जिले में रेलवे ट्रैक के पास हाथियों की मौजूदगी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। रविवार शाम तुरेकला रेलवे स्टेशन के नजदीक करीब 30 हाथियों का बड़ा झुंड रेलवे लाइन पार करते हुए देखा गया। इस घटना के बाद रेलवे और वन विभाग दोनों अलर्ट मोड पर आ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह झुंड आसपास के जंगलों के बीच लगातार आवाजाही कर रहा है। बीते कुछ दिनों से तुरेकला ब्लॉक क्षेत्र में हाथियों की गतिविधियां लगातार सामने आ रही हैं। खास बात यह है कि हाथी अधिकतर शाम और रात के समय ही जंगल से बाहर निकलते हैं, जबकि दिन में घने जंगलों के भीतर रहते हैं। इससे उनकी निगरानी करना अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है।
व्यस्त रेलखंड पर बढ़ा खतरा
यह क्षेत्र कांटाबांजी रेलवे रूट के अंतर्गत आता है, जिसे एक व्यस्त रेल मार्ग माना जाता है। इस लाइन से कई प्रमुख और तेज रफ्तार ट्रेनें गुजरती हैं। ऐसे में रात के समय हाथियों का ट्रैक पर आना किसी बड़े रेल हादसे का कारण बन सकता है। इसी आशंका को देखते हुए रेलवे और वन विभाग को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
वन और रेलवे विभाग की संयुक्त निगरानी
वन विभाग की टीमें हाथियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की गति कम करने, लोको पायलटों को सतर्क करने और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि हाथियों और यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
असम हादसे के बाद और बढ़ी चिंता
इस मामले को लेकर सतर्कता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि हाल ही में असम में एक ट्रेन हादसे में आठ हाथियों की मौत हो चुकी है। उस दुर्घटना में ट्रेन के इंजन समेत कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे, हालांकि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। उसी घटना के बाद से देशभर में रेलवे ट्रैक के आसपास हाथियों की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ी हुई है।
फिलहाल बलांगीर में हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। वन और रेलवे विभाग आपसी समन्वय के साथ इस संवेदनशील स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी को रोका जा सके।





