अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही पुलिस ने रोक दिया हैं। बता दें कि किसानों का जत्था अंबाला के शंभू बॉर्डर पर जैसे ही पहंुंचा वैसे ही प्रशासन हरकत में आ गया और बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा कर दी। इस दौरान किसान शंभू बॉर्डर पर ही नारेबाजी करने लगे। इसके साथ ही प्रशासन ने अंबाला में इंटरनेट सेवा, एसएमएस सेवा सहित अन्य सेवाओं पर 9 दिसंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है।
इन गांवों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी
गृह सचिव की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि अंबाला जिले के गांवों डंगडेहरीए लोहगढ़ए मानकपुरए ददियानाए बारी घेलए लार्साए कालू माजराए देवी नगरए सद्दोपुरए सुल्तानपुर और काकरू में मोबाइल इंटरनेटए एसएमएस सेवा और सभी डोंगल सेवाओं आदि को निलंबित करने का आदेश दिया जाता है। इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकते हैं। वॉयस कॉल पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
टीकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की चौकसी
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर पर अपने तंबू गाड़ दिए हैं। एक तंबू ;कैनोपीद्ध छत के ऊपर भी बनाया गया है। हरियाणा पुलिस लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में है। फिलहाल किसी तरह की बॉर्डर पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
खनोरी बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की 13 कंपनियां तैनात
वहींए खनोरी बॉर्डर पर सुरुक्षा को लेकर पुलिस प्रसाशन पूरी तरह से मुस्तैद है। खनोरी बॉर्डर से लगते इलाके में शराब के ठेकों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। खनोरी बॉर्डर पर धारा 163 लागू की गई है। सुरक्षाबलों की 13 कंपनियों की टुकड़ियों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है। और एक टुकड़ी मे जिला पुलिस को लगाया गया है। अगर किसान बॉर्डर को पार करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें रोकने के प्रयास किए जाएंगे।





