Mohit Jain
दूसरे वीकेंड में धुरंधर का तूफान
Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म की रफ्तार अभी भी थमी नहीं है। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने जबरदस्त उछाल दिखाया और पहले वीकेंड से भी ज्यादा कमाई कर डाली। शनिवार और रविवार को आए तूफानी आंकड़ों ने यह साफ कर दिया कि दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज लगातार बना हुआ है।

11वें दिन भी मजबूत रही कमाई
हालांकि सोमवार को कमाई में गिरावट देखने को मिली, इसके बावजूद फिल्म ने 11वें दिन 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पहले 10वें दिन 58 करोड़ और 9वें दिन 53 करोड़ की कमाई हुई थी। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते फिल्म अभी किसी तरह के सस्ते टिकट ऑफर पर भी नहीं गई है।
देश और विदेश में रिकॉर्डतोड़ बिजनेस
‘धुरंधर’ अब तक दुनियाभर में 552.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। भारत में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 430 करोड़ के पार पहुंच गया है, जबकि इंडियन नेट कलेक्शन 364.60 करोड़ रुपये हो चुका है। ओवरसीज मार्केट से फिल्म ने 120.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और 400 करोड़ क्लब में एंट्री बस कुछ कदम दूर है।

शाहरुख, सनी और रणबीर को छोड़ा पीछे
11वें दिन की कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ हिंदी सिनेमा की टॉप फिल्मों में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। इसने शाहरुख खान की ‘पठान’, विकी कौशल की ‘छावा’, सनी देओल की ‘गदर 2’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की यह फिल्म इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी है।
य़ह खबर भी पढ़ें: Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धीमी रफ्तार से चल रही कपिल शर्मा की फिल्म, क्या निकाल पाएगी 25 करोड़ का बजट?





