by: vijay nandan
अमेरिका में करियर बनाने का सपना देखने वाले अधिकतर लोग मानते हैं कि वहां अच्छी नौकरी सिर्फ वहीं पा सकते हैं, जिनके पास टॉप यूनिवर्सिटी से डिग्री हो। लेकिन हकीकत यह है कि अमेरिका में कुछ ऐसे सेक्टर्स भी हैं, जहां बिना डिग्री के भी शानदार पैकेज वाली नौकरी मिल सकती है। इसी तरह का एक सेक्टर है एविएशन, जिसमें एविएशन मेंटेनेंस टेक्निशियन की जॉब की भारी मांग है। इस जॉब के लिए किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं होती, फिर भी यहां सालाना करोड़ों तक कमाने का मौका मिलता है।
क्या करता है एविएशन मेंटेनेंस टेक्निशियन?
इनका काम एयरक्राफ्ट की सुरक्षा और उसकी तकनीकी स्थिति सुनिश्चित करना होता है। हर साल अमेरिका में बड़ी संख्या में अनुभवी टेक्निशियन रिटायर होते जा रहे हैं, जिससे नई भर्तियों की भारी जरूरत पैदा हो रही है। यह उन युवाओं के लिए बढ़िया मौका है, जो डिग्री पर भारी खर्च नहीं कर सकते लेकिन अमेरिका में करियर बनाना चाहते हैं।

- अगले 10 साल में जबरदस्त डिमांड
- CAE एविएशन टैलेंट रिपोर्ट के अनुसार—
- अगले 10 वर्षों में 83% मौजूदा टेक्निशियन रिटायर होंगे या नौकरी छोड़ देंगे।
- 2034 तक विश्वभर में 4.16 लाख नए एविएशन मेंटेनेंस टेक्निशियन की जरूरत होगी।
एविएशन इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटेनेंस के CEO जेसन पफैफ के मुताबिक, अमेरिका में ट्रेंड और सर्टिफाइड टेक्निशियंस की कमी बहुत गंभीर स्तर पर पहुंच चुकी है।
- कैसे बन सकते हैं एविएशन मेंटेनेंस टेक्निशियन?
- इस फील्ड में प्रवेश का रास्ता काफी आसान है।
- अमेरिका के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में एविएशन टेक्निशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम उपलब्ध है।
- यह चार साल की डिग्री के मुकाबले काफी कम समय और खर्च में पूरा हो जाता है।
- आमतौर पर ट्रेनिंग लगभग 21 महीने की होती है।
- ट्रेनिंग पूरी करने के बाद FAA Airframe & Powerplant (A&P) परीक्षा पास करनी होती है।
- इसके बाद आप बतौर एविएशन मेंटेनेंस टेक्निशियन नौकरी के लिए योग्य हो जाते हैं।
सैलरी कितनी मिलती है?
यह जॉब आसान नहीं होती है, खराब मौसम, तेज आवाज वाले रनवे और उड़ानों के बीच काम करना पड़ता है। लेकिन बदले में कमाई भी जबरदस्त है। US Bureau of Labor Statistics के अनुसार, एक एविएशन मेंटेनेंस टेक्निशियन की औसत सैलरी लगभग 70 लाख रुपये सालाना होती है। ओवरटाइम + अनुभव + प्रमोशन जोड़ने पर यह पैकेज बढ़कर 2.65 करोड़ रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच जाता है। यानी बिना डिग्री के भी अमेरिका में शानदार करियर बनाने का सुनहरा मौका।





