लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां धुआधांर चुनाव प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं ताकि वोटर्स को अपने पाले में लाया जा सके। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के जामनगर में 2 मई को एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के विदिशा पहुंचे जहां पर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के लिए वोट मांगा।
जामनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात ने वर्तमान में देश के लिए जितना योगदान दिया है उतना ही योगदान अतीत में भी दिया है… जामनगर के महाराजा दिग्विजय सिंह ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय पोलेंड के नागरिकों को जामनगर में शरण दी थी… उन्होंने जो बीज बोए इसके कारण आज भी पोलेंड के साथ हमारे रिश्ते मजबूत हैं।”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला?
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वकालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे… 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे…”
नड्डा ने क्या कहा?
वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “आज भारत विश्व अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा… 10 साल पहले आपके पास जो मोबाइल फोन थे, वे चीन, कोरिया या ताइवान में बने थे। अब जो मोबाइल फोन आप उपयोग करते हैं वे भारत में बन रहे हैं…”
NEET UG 2025 परीक्षा तिथि घोषित: सभी महत्वपूर्ण जानकारी