चुनावी रैलियां हो या फिर सियासी भाषण विपक्ष का निशाना हर बार अदाणी बनाम नरेंद्र मोदी सरकार पर होता है। इसी कड़ी में एक बार फिर संसद के बाहर प्रदर्शन के दौरान विपक्ष ने अदाणी पर निशाना साधा। प्रदर्शन में लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेता भी मौजूद रहे। सभी प्रदर्शनकारी नेताओं ने एक खास स्लोगन चिपकाया हुआ था। स्लोगन में लिखा था कि, ‘अदाणी और मोदी एक है’। विपक्ष लगातार अदाणी को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि, अमेरिकी अभियोजकों ने रिश्वत धोखाधड़ी के आरोपों में अदाणी को दोषी ठहराया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने गुरूवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान एक खास बात भी देखने को मिली। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी थोड़े अगल नज़र आए। दरअसल प्रदर्शनकारी सभी सांसदों ने जैकेट पहन रखी थी लेकिन राहुल गांधी ने हमेशा की तरह सफेद टी शर्ट पहन रखी थी जिसके पीछे ‘मोदी अदाणी एक है, अदाणी सेफ है’ स्लोगन लिखा हुआ था।
मोदी अदाणी एक है: राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में सपा के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शामिल हुए। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि, मोदी जी अदाणी की जांच नहीं करा सकते क्योंकि यदि वह ऐसा करते है तो उनकी भी जांच होगी। मोदी और अदाणी एक है। दो नहीं एक है।
विपक्ष ने उठाई जांच की मांग
कई इंडिया ब्लॉक पार्टियों के नेताओं ने अदाणी अभियोग मुद्दे पर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मामले की संयुक्त जांच जेपीसी का आह्वान किया। कांग्रेस, आप, आरजेडी, शिवसेना, डीएमके और वामपंथी दलों के सांसदों ने अपनी मांग को लेकर जमकर नारे लगाए और संसद परिसर में मोदी अदाणी एक है लिखे बैनर पकड़े। हाकांकि, टीएमसी ने विपक्ष के विरोध प्रदर्शन से खुद को दूर रखा।