Independence Day 2024 News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दिल्ली सरकार के डिपार्टमेंट ने सीएम केजरीवाल के मंत्री के निर्देश को लागू करने से साफ माना कर दिया है। इस मामले में दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग यानी GAD ने मंत्री गोपाल राय को चिट्ठी लिखी है।
दिल्ली सरकार के विभाग ने क्या कहा?
दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्री गोपाल राय को पत्र लिख कर कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के लिए उपलब्ध नहीं हैं।” इस मामले को ऊपरी स्तर पर संज्ञान में लाया गया है और फैसले की प्रतीक्षा की जा रही है। दिल्ली जेल नियम के तहत गोपाल राय ने जिस तरह का कम्युनिकेशन दिया है, वो उचित नहीं है।
एलजी से यही उम्मीद- मनीष सिसोदिया
सामान्य प्रशासन विभाग के इस फैसले पर हाल ही में तिहाड़ जेल से रिहा हुए आप नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना से यही उम्मीद की जा सकती है।
गोपाल राय ने क्या दिए थे निर्देश?
दिल्ली के सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने सोमवार (12 अगस्त) को अपने विभाग को निर्देश दिया था कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जेल में मिलकर आए हैं और उन्होंने कहा है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर झंडा आतिशी फहराएंगी। इसकी तैयारी की जाए।
बता दें कि प्रत्येक साल स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय राजधानी के मुख्यमंत्री झंडा फहराते हैं। लेकिन इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली आबकारी मामले मे कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद हैं। इसी बात का ध्यान रखते हुए आप सुप्रीमो ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना को पत्र लिखकर चिट्ठी के जरिए जानकारी दी थी कि उनकी जगह इस बार मंत्री आतिशी झंडा फहराएंगी। उनकी इस मांग को दिल्ली सरकार सामान्य प्रशासन विभाग ने मानने से इनकार कर दिया है। अब देखना होगा कि राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर कौन झंडा फहराता है।