BY: Yoganand Shrivastva
बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के दम पर मजबूत पहचान बनाने वाले विक्की कौशल का सफर बेहद संघर्षपूर्ण रहा है। आज वे फिल्म इंडस्ट्री के सफल और चर्चित अभिनेताओं में गिने जाते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनका बचपन झुग्गियों में बीता और परिवार आर्थिक तंगी से जूझता रहा। कठिन हालात के बावजूद विक्की ने अपने सपनों को जिंदा रखा और लगातार मेहनत के बल पर जगह बनाई।
संघर्ष से शुरुआत
अपने करियर की शुरुआत विक्की ने कैमरे के पीछे से की थी। मात्र 24 वर्ष की उम्र में उन्होंने फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम शुरू किया। फिल्म के सेट पर रहते हुए उन्होंने एक्टिंग और फिल्म निर्माण की बारीकियां सीखीं। इस दौरान उन्हें रोजाना के छोटे-छोटे अनुभवों ने भविष्य की राह दिखाई। विक्की ने बेहद छोटे स्तर पर 1500 रुपये की नौकरी करके भी अपने सफर की शुरुआत की थी।
कैरियर को नई दिशा
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग का रुख किया। 2011 में उन्होंने पहली बार एक शॉर्ट फिल्म में अभिनय किया। इसके साथ ही अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करके अनुभव हासिल किया।
धीरे-धीरे उन्हें फिल्मों में छोटे किरदार मिलने लगे—‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘बॉम्बे वैलवेट’ और अन्य प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
‘मसान’ ने बदली किस्मत
2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मसान’ ने विक्की कौशल को नई पहचान दी। इस फिल्म में उनके अभिनय को सराहना मिली और वे बॉलीवुड में एक उभरते हुए सितारे के रूप में स्थापित हो गए। इसके बाद ‘राजी’, ‘संजू’, ‘लस्ट स्टोरीज’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार हीरो की श्रेणी में ला दिया।
‘उरी’ की सफलता के बाद विक्की कौशल बॉलीवुड के शीर्ष अभिनेताओं में शामिल हो गए और तब से उनके करियर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज तक वे 26 से अधिक प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं और जल्द ही उनकी फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
टॉप हीरोइन से शादी, बने पिता
विक्की कौशल की लोकप्रियता बढ़ती गई और उनकी असली जिंदगी ने भी लोगों का ध्यान खींचा। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ उनसे प्रभावित हुईं और दोनों ने साल 2021 में विवाह कर लिया।
आज कैटरीना कैफ स्वयं टॉप अभिनेत्री हैं और विक्की कौशल भी हिट हीरोज की लिस्ट में शामिल हैं। हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि वे एक बेटे के पिता बन गए हैं।





