report-vandana rawat, by- vijay nandan
लखनऊ: UP Police Flag Day पर प्रदेश के सभी जिलों के थानों, पुलिस चौकियों व सभी पुलिस कार्यालयों में आज पुलिस झंडा दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने सीएम योगी के सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री को फ्लैग पिन लगाया और सीएम योगी को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया।

समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश की पुलिस को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अनुशासित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों को ‘पुलिस झंडा दिवस’ की हार्दिक बधाई! समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा की प्रतीक यूपी पुलिस पर हमें गर्व है। जय हिंद!
‘परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्’
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2025
जन सेवा और सुरक्षा के पथ पर निरंतर सक्रिय @Uppolice के सभी कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित कार्मिकों एवं उनके परिवारों को 'पुलिस झंडा दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! pic.twitter.com/82RrPZrl2z
23 नवंबर को मनाया जाता है पुलिस झंडा दिवस
प्रतिवर्ष 23 नवंबर को यूपी में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। बता दें कि यूपी पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है। जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है ।
आज ही के दिन पीएसी बल को भी मिला था ध्वज
23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा, ध्वज में दो रंग है। इसमें ऊपर लाल रंग व नीचे नीला रंग है। इसी दिन पीएसी बल को भी ध्वज प्रदान किया गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।





