यूपी के बनारस में नया विवाद खड़ा हो रहा है। जहां 140 साल पुराने यूपी कॉलेज में स्थित मज़ार पर लगातार नमाज़ियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मंगलवार को छात्रों के एक समूह ने मज़ार परिसर में हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की तो कॉलेज में विवाद हो गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने नौ छात्रों को हिरासत में लिया। नाराज़ छात्रों ने कॉलेज के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
बता दे कि, कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक नोटिस की प्रति लगातार वायरल हो रही थी जिसमें वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज को वक्फ बोर्ड की ज़मीन पर निर्मित होने का दावा किया था। नोटिस की कार्रवाई 2018 में की गई थी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले मे जवाब भी दिया था। सोशल मीडिया पर नोटिस के वायरल होने के बाद जब मज़ार पर नमाज़ियों की संख्या में वृद्धि हुई तो पूरे मामले पर विवाद गर्मा गया।
नमाज़ियों की संख्या पर उठा विवाद
कॉलेज के कुछ छात्रों के साथ कॉलेज प्रशासन ने भी नमाज़ियों की संख्या पर आपत्ति जताते हुए मामले की शिकायत पुलिस में की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि, यह कॉलेज परिसर है ना कि कोई मस्जिद। मंगलवार को जब विवाद गर्माया तो छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला दहन भी किया। पूरे मामले पर डीसीपी चंद्रकांत मीणा का कहना है कि, कॉलेज प्रशासन से शिकायत मिली थी कि कॉलेज में परिक्षाएं चल रही है, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था बहाल रखना ज़रुरी है।