राजस्थान और इंदौर के दो अलग-अलग ड्रग्स तस्कर पकड़ाए
इंदौर: क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए MD ड्रग्स की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ़्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स बरामद की है
तस्कर लंबे समय से कर रहा था ड्रग्स की सप्लाई
पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्राइम ब्रांच टीम ने दो अलग अलग कार्यवाही में मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पहली कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने राजस्थान की प्रतापगढ़ के तस्कर को इंदौर शहर में मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया जिसके कब्ज से क्राइम ब्रांच ने 53 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है पकड़ा गया तस्कर विशाल राव निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान बताया जा रहा है तस्कर विशाल लंबे समय से प्रतापगढ़ से एमडी ड्रग्स लाकर इंदौर शहर में तस्करी करने का काम कर रहा था
वहीं दूसरी कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने इंदौर के ही रहने वाले एक तस्कर को 11 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया पकड़ा गया तस्कर राजिक खान निवासी जूना रिसाला इंदौर बताया जा रहा है आरोपी राजिक पर पूर्व में भी चोरी सहित और कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज बताई जा रहे हैं फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच में दोनों ही कार्रवाई में 64 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद कर दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है