BY: Yoganand Shrivastva
इंदौर के बिजलपुर (राऊ) क्षेत्र में सोमवार दोपहर भारी बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया। शिव सिटी कॉलोनी में बन रही पानी की टंकी की दीवार अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में आकर तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। मजदूर पानी की टंकी की दीवार का निर्माण कर रहे थे कि अचानक बारिश से कमजोर हुई दीवार गिर पड़ी। सबसे पहले घटना को जेसीबी चालक ने देखा और तुरंत ठेकेदार को सूचना दी।
मृतक और घायल
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में गौतम राठोर (25), रामेश्वर (55) और टीटू (20) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोहन (18) नाम का युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस और परिजनों का हाल
सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतकों के परिवार
- गौतम राठोर के परिवार में पिता, एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। पिता भी मकान निर्माण कार्य से जुड़े हुए हैं।
- रामेश्वर का एक भाई है। उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर जा चुकी है। बेटी मां के साथ रहती है, जबकि बेटा रामेश्वर के पास था।
- टीटू के परिजनों का भी इस घटना के बाद हाल बेहाल है।
तस्वीरों में मंजर
- हादसे के कुछ देर पहले ही एक और दीवार गिर चुकी थी।
- घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
- पुलिस ने मौके से शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।





