रिपोर्टर – संजू जैन
बेमेतरा जिला अस्पताल में शुक्रवार को निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहडेलकर के निर्देशानुसार तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. लोकेश साहू के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस कैंप का आयोजन बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर एवं जिला स्वास्थ्य समिति बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में एमसीएच बिल्डिंग में किया गया।
शिविर का उद्देश्य और प्रमुख बिंदु:
- समय: प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक
- स्थान: जिला अस्पताल एमसीएच बिल्डिंग, बेमेतरा
- कुल मरीजों की स्क्रीनिंग: 36
- पुरुष: 26
- महिला: 10
- अंडर ट्रीटमेंट मरीज: 3
- पेप स्मीयर जांच: 11
- मैमोग्राफी सैंपल: 6
विशेषज्ञों की उपस्थिति और सेवाएं:
शिविर में बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर से प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. दिवाकर पाण्डेय, आरएमओ डॉ. हेमलता, कैंसर नेविगेटर इंद्र कुमार साहू एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। सभी संभावित कैंसर मरीजों की जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया गया।
अधिकारियों ने बढ़ाया मरीजों का हौसला:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमृत लाल रोहडेलकर स्वयं शिविर में उपस्थित रहे और उन्होंने विभिन्न ब्लॉकों से आए मरीजों से मुलाकात कर उन्हें कैंसर के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “कैंसर कोई लाइलाज बीमारी नहीं है, इसका इलाज संभव है। घबराने की जरूरत नहीं है।” इसी तरह सिविल सर्जन डॉ. लोकेश साहू ने भी मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाएं दीं।
आयोजन में रहा स्टाफ का सहयोग:
अस्पताल प्रमुख सलाहकार डॉ. स्वाति यदु एवं सहयोगी स्टाफ के द्वारा कैंसर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। सभी मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिससे लोगों को राहत मिली।