2002 में हुए गोधरा कांड से प्रेरित विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का बाजार इन दिनों काफी गर्म बना हुआ है। बता दें कि, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में गोधरा कांड को दिखाने की कोशिश की गई है। जो कि ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है। इसके साथ ही यह फिल्म नेताओं को भी अपनी ओर खींच रही है। निर्देशक धीरज सरना की इस फिल्म से विवाद भी गर्माया हुआ है, लेकिन एक बड़ा तबका इस फिल्म के समर्थन में दिख रहा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया टैक्स फ्री का ऐलान
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने टैक्स फ्री कर दिया है और सभी से फिल्म देखने की अपील की है। सीएम ने कहा कि, फिल्म काफी अच्छी है, सभी मंत्री, विधायक, सांसद फिल्म देखने ज़रूर जाए। हम इस फिल्म को टैक्स फ्री करने जा रहे है।
गोधरा कांड पर बनी है फिल्म
फिल्म की निर्माता एकता कपूर ने 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड पर फिल्म बनाई है। गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के बाद दंगे हुए थे। जिस कराण फिल्म का नाम भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रखा गया है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज़ हुई है, जिसपर देशभर में प्रतिक्रिया आ रही है। फिल्म में विक्रांत मैसी ने एहम भूमिका निभाई है।
गृहमंत्री अमित शाह ने की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म की सराहना की है। शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि, एक शक्तिशाली ईकोसिस्टम कितीन ताकत से प्रयास करता है। लेकिन वो सच को हमेशा के लिए छिपा नहीं सकता। फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अतुलनीय साहस के साथ इस ईकोसिस्टम को नकारा है।