BY: Yoganand Shrivastva
नई दिल्ली, एक ऐसा चेहरा जिसने अपने डेब्यू से ही लाखों दिलों को जीत लिया था, लेकिन जिसने लाइमलाइट से दूर रहकर सफलता की नई मिसाल कायम की। हम बात कर रहे हैं अभिनेता से बिजनेसमैन बने गिरीश कुमार की — जो अब एक्टिंग से पूरी तरह दूरी बनाकर भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक और फिल्म कंपनियों में से एक के शीर्ष पद पर हैं।
जब फिल्मी दुनिया में हुआ धमाकेदार प्रवेश
2013 में निर्देशक प्रभु देवा की फिल्म रमैया वस्तावैया से बॉलीवुड में कदम रखने वाले गिरीश ने अपनी मासूमियत और गुड लुक्स से खूब चर्चा बटोरी। इस फिल्म में उनके साथ श्रुति हासन मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म तेलुगु सुपरहिट नुव्वोस्तानंते नेनोददंतना की हिंदी रीमेक थी।
हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर केवल औसत सफलता मिली, लेकिन गिरीश की परफॉर्मेंस ने उन्हें नेशनल क्रश का दर्जा दिला दिया। बाद में उन्होंने 2016 में लवशुदा जैसी रोमांटिक फिल्म में काम किया, लेकिन ये भी खास असर नहीं छोड़ पाई।
पारिवारिक विरासत की ओर वापसी
गिरीश फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। वे टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक और मशहूर निर्माता कुमार एस तौरानी के बेटे हैं। टिप्स म्यूजिक, जो 90 के दशक से लेकर आज तक इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रहा है, उसी की बागडोर अब गिरीश के हाथों में है। एक्टिंग से दूरी बनाकर उन्होंने पारिवारिक व्यापार को अपनाया और अब टिप्स इंडस्ट्रीज के COO के रूप में कार्यरत हैं।
कॉर्पोरेट की दुनिया में रचा इतिहास
गिरीश ने टिप्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। डिजिटल युग में म्यूजिक स्ट्रीमिंग, फिल्म निर्माण और कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को उन्होंने नई दिशा दी। दिसंबर 2024 तक, टिप्स इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 10,517 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू चुका है।
कॉर्पोरेट फाइलिंग के अनुसार, गिरीश कुमार की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग ₹2164 करोड़ आँकी गई है, जो उन्हें कई बॉलीवुड सितारों से भी ज्यादा प्रभावशाली और संपन्न बनाती है।
निजी जीवन में भी रच रहे मिसाल
गिरीश ने अपनी बचपन की दोस्त कृष्णा से शादी की है और दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं। मुंबई में बसे इस परिवार की निजी जिंदगी काफी शांतिपूर्ण है और गिरीश अब बिजनेस के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभा रहे हैं।