मरवाही ब्यूरो:
मरवाही: स्वदेश न्यूज चैनल की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। नगर पंचायत मरवाही के यात्री प्रतीक्षालय की बदहाली और गंदगी को लेकर चलाई गई खबर के बाद प्रशासन ने तुरंत सफाई अभियान शुरू किया और अब प्रतीक्षालय की स्थिति में सुधार नजर आ रहा है।
स्वदेश न्यूज चैनल की रिपोर्ट का असर
नगर पंचायत मरवाही के यात्री प्रतीक्षालय की दीवारों में दरारें थीं, जिससे वहां रुकने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इसके अलावा, प्रतीक्षालय में गंदगी का अंबार लगा था। स्वदेश न्यूज चैनल ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया और प्रशासन तक पहुंचाया।
बदली तस्वीरें, हटी गंदगी
स्वदेश न्यूज चैनल की रिपोर्ट प्रसारित होते ही नगर पंचायत प्रशासन सक्रिय हो गया। यात्री प्रतीक्षालय की सफाई की गई और वहां फैली गंदगी को हटा दिया गया। इससे यात्रियों को राहत मिली है और प्रतीक्षालय अब पहले से ज्यादा स्वच्छ और व्यवस्थित दिख रहा है।
जनप्रतिनिधि अमर गुप्ता का स्वच्छता अभियान
नगर पंचायत मरवाही के जनप्रतिनिधि अमर गुप्ता ने वार्ड क्रमांक 10 में पहुंचकर नालियों की सफाई करवाई और क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने का संदेश दिया। उनके इस कदम को नगरवासियों ने स्वच्छता अभियान की मिसाल बताया।
नगरवासियों ने जताया आभार
मरवाही के नागरिकों ने स्वदेश न्यूज चैनल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि मीडिया की सक्रियता से ही प्रशासन ने कार्रवाई की और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगी हैं।
स्वच्छता अभियान के इस प्रयास से नगर पंचायत में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है, जिससे क्षेत्र के लोग काफी संतुष्ट हैं।
मेहुल चोकसी का नया ठिकाना! बेल्जियम में छुपकर रह रहे हैं PNB घोटाले के मास्टरमाइंड…यह भी पढ़े