राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री-2’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं। ‘स्त्री-2’ सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि फिल्म दुनियाभर में भी खूब नोट छाप रही है। आपको बता दें कि राजकपूर राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। इसी के साथ ये 7 सौ करोड़ की क्लब में शामिल हो गई है।
कमाई के मामले में ‘स्त्री 2’ से आगे ये फिल्म
‘स्त्री 2’ के 19 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है। सैकनिल्क की रिर्पोट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने 19 दिन में वर्ल्डवाइड 703.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसी के साथ ये इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अब भी प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है जिसने दुनिया भर में इस साल 1042.15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
‘स्त्री-2’ जल्द ही रजनीकांत की 2.O का रिकॉर्ड तोड़ देगी?
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में कई सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसमें ‘गदर 2’, ‘बाहुबली’, ‘केजीएफ चैप्टर- 2’, ‘सुल्तान’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। अब फिल्म का अगला टारगेट रजनीकांत की 2.O है जिसने वर्ल्डवाइड 744.78 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म पर गहरा अध्ययन करने वालों का कहना है कि जल्द ही इस फिल्म का रिकॉर्ड स्त्री-2 तोड़ने वाली है।
‘स्त्री’ का सीक्वल है ‘स्त्री-2’
इस फिल्म को डायरेक्ट अमर कौशिक ने किया है। फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2018 की स्त्री का सीक्वल है। स्त्री को भी दर्शकों ने काफी पंसद किया था। जिसके तर्ज पर मेकर्स ने स्त्री-2 लाने का फैसला किया और साल 2024 के 15 अगस्त को रिलीज किया। जिसने कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और 700 करोड़ की लिस्ट में शामिल हो गई है और अभी भी फिल्म की कमाई जारी है।