खंडवाः सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को हटाने गई प्रशासन की टीम पर माफिओं के गुर्गों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते टीम के कुछ लोगों को चोटें आई है। वहीं पथराव से जेसीबी के कांच भी टूट गए है। पथराव की घटना से टीम को पुलिस की अतिरिक्त मदद लेनी पड़ी है। बता दें कि भू-माफियाओं ने वन विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। जिसके जिसके चलते प्रशासन के 40 बुलडोजर लेकर पहुंचा, आज कार्रवाई का दूसरा दिन था तभी बड़ी तादात में लोग आए और विरोध करने लगे जिसके बाद लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें रेंजर का सिर फूट गया। बता दें कि प्रशासन ने 100 हजार हेक्टेयर को कब्जा मुक्त करा दिया है।
कार्रवाई के दौरान हुआ पथराव
दूसरे दिन पुलिस और प्रशासन की टीम गुरुवार की तरह ही 40 बुलडोजर लेकर करीब 700 हेक्टेयर जमीन पर हो रही फसल को नष्ट करने पहुंची थी. आमाखजुरी के जंगल में वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी. टीम फसल रौंदने के लिए कल्टीवेटर लगे 10 ट्रैक्टर भी लेकर पहुंची थीण् इस दौरान टीम पर पथराव हो गयाए जिसमें डिप्टी रेंजर का सिर फूट गया. माफिया ने बड़े क्षेत्र में फसल लगा रखी थी.
पेड़ काटकर कर रहे थे खेती
अतिक्रमणकारी यहां लगे पेड़ों को काटकर उस पर खेती कर रहे थेए प्रशासन को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने जमीन को मुक्त करने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन जब निर्देश को अनदेखा किया गया और उसका पालन नहीं किया गया तब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान एसपीए कलेक्टर और डीएफओ मौके पर मौजूद थे। इस कार्रवाई के दौरान वन विभाग, राजस्व की टीम भारी पुलिस बल मौके मौजूद थी।
लंबे समय से हो रही थी प्लानिंग
डीएफओ राकेश कुमार डामौर ने बताया कंटूर ट्रेंचू पद्धति का इस्तेमाल वनों को फिर से समृद्ध करने के लिए किया जा रहा है। इससे अतिक्रमणकारी हल नहीं चला पाएंगे और बारिश का पानी इन्हीं गड्डों में भरकर जमीन में बैठेगा। इस तरह की बड़ी कार्रवाई के लिए वे पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहे थे। अतिक्रमण मुहिम के लिए वन विभाग को शासन ने 25 लाख रुपए आवंटित किए हैं।





