कुशीनगर: जिले में हुए शिवम हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि इस हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी सीमा सिंह ही थी। उसने अपने प्रेमी नूर आलम और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची। इस पूरी घटना के पीछे जायदाद और अवैध संबंध मुख्य कारण बताए जा रहे हैं।
संयुक्त कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार
कुबेरस्थान थाना पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में पत्नी सीमा सिंह समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कैसे रची गई हत्या की साजिश?
सूत्रों के मुताबिक, सीमा सिंह ने पहले अपने पति पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया और फिर पडरौना में किराए के मकान में रहने लगी। इसी दौरान उसका प्रेमी नूर आलम लगातार उससे मिलने आता था। दोनों ने शिवम को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
3 जून 2024 की रात सीमा सिंह ने शिवम को रात 11 बजे फोन कर बेलवनिया नहर बुलाया।
पहले से तय योजना के तहत नूर आलम और उसके दोस्तों ने शिवम की हत्या कर दी।
शव को ठिकाने लगाने के लिए सिसवा रेगुलेटर के पूरब नहर में फेंक दिया गया और सभी फरार हो गए।
पुलिस का बयान और कानूनी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना कुशीनगर में वैवाहिक विश्वासघात और जायदाद के लिए किए गए एक संगीन अपराध का मामला बन गई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।