BY: Yoganand Shrivastva
सातारा (महाराष्ट्र)। सातारा शहर में सोमवार शाम एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति को झकझोर कर रख दिया। शराब के नशे में धुत्त एक ऑटो चालक ने पहले कई वाहनों को टक्कर मारी और फिर रोकने आई महिला पुलिसकर्मी को लगभग 200 मीटर तक घसीट डाला। पूरा वाकया इलाके की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
कैसे शुरू हुई घटना
शाम करीब 5:30 बजे खंडोबाचा माल इलाके में तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक ऑटो चालक ने लापरवाही में 2–3 लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना की खबर ट्रैफिक ब्रांच में तैनात महिला पुलिसकर्मी भाग्यश्री जाधव तक पहुंची। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
पीछा करते-करते हादसा
जाधव ने चौराहे पर खड़े होकर ऑटो चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी और तेज कर दी। इसके बाद महिला कांस्टेबल ने एक राहगीर की बाइक रोकी और उसके पीछे बैठकर ऑटो का पीछा शुरू किया। कुछ दूरी पर उन्होंने चालक को रोकने की कोशिश की, तभी चालक ने उनका हाथ झटक दिया। दुर्भाग्य से, उनका रेनकोट ऑटो के पिछले हिस्से में फंस गया और वे सड़क पर घसीटने लगीं।
लोगों ने दिखाई बहादुरी
करीब 200 मीटर तक महिला पुलिसकर्मी सड़क पर घिसटती रहीं। आसपास मौजूद लोग यह दृश्य देखकर दहशत में आ गए। तभी सड़क किनारे खड़े एक युवक ने साहस दिखाया। उसने दौड़कर ऑटो का हैंडल पकड़ लिया और पूरी ताकत लगाकर वाहन रोक दिया। इसके बाद ही महिला पुलिसकर्मी को छुड़ाया जा सका।
घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
घटना में भाग्यश्री जाधव के हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
आरोपी चालक हिरासत में
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया। सातारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।





