योजनाओं का लोकार्पण और परिसंपत्तियों का वितरण
स्थान: साहेबगंज
तारीख: 11 अप्रैल 2025
रिपोर्टर: आनंद कुमार भगत
शहीद सिद्धो-कान्हू की जयंती के अवसर पर आज शुक्रवार को साहेबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचकठिया स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धा और सम्मान का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो नेत्री एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन तथा सांसद विजय कुमार हांसदा सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और पारंपरिक विधि-विधान से पूजा अर्चना कर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, बोरियों विधायक धनंजय सोरेन, राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन शेख और पंकज मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।
शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात मुख्यमंत्री भोगनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को पौधा भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा, हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे थे। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,
“सिद्धो-कान्हू जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें गर्व और आत्मसम्मान के साथ जीने की राह दिखाई। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमारी सरकार उनके सपनों का झारखंड बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 लाख 14 हजार से अधिक रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया और कई करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया।
कार्यक्रम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे और जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती रही। कार्यक्रम के समापन के बाद करीब दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री ने भोगनाडीह फुटबॉल मैदान पर बने हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा अपने अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान किया।
यह कार्यक्रम राज्य के गौरवशाली इतिहास और आदिवासी शहीदों के बलिदान को स्मरण करने का प्रतीक बन गया, जिसमें जनभागीदारी की भी भव्य झलक देखने को मिली।