Report by: Suman , Edit by: Priyanshi Soni
Republic Day: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोटपूतली में जिला स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, परेड की सलामी ली और उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
Republic Day: संविधान और लोकतंत्र का प्रतीक है गणतंत्र दिवस
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के त्याग व बलिदान की याद दिलाता है।
Republic Day: शहीदों की वीरांगनाएं देश की प्रेरणा
उन्होंने कहा कि देश अपने वीर जवानों और उनके परिवारों के योगदान को कभी नहीं भूल सकता। शहीदों की वीरांगनाएं साहस और त्याग की मिसाल हैं, जिनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है।
युवाओं से राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का आह्वान
उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि देश का भविष्य उनके हाथों में है। संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
Republic Day: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
वीरांगनाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान
कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
Republic Day: जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद
समारोह में कोटपूतली विधायक श्री हंसराज पटेल, जिला कलक्टर श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र विश्नोई, एडीएम श्री ओम प्रकाश सहारण, विद्यार्थीगण एवं जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Read also: Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर फहराया तिरंगा





