दिल्लीः प्रसिद्ध रैपर रफ्तार ने शुक्रवार को शादी कर ली है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहो है। बता दें कि रैपर की यह दूसरी शादी है। रैपर ने फैशनल स्टाइलिस्ट मनराज जवांदा से शादी की है। बता दें कि इस रैपर की इस शादी से उनके फैंस में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल शादी की तस्वीरों से पहले हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीए जिसमें कपल मस्ती करते हुए नजर आया था। वहीं दोनों मैचिंग पीले और सफेद आउटफिट में दिख रहे थे। इसके अलावा संगीत सेरेमनी के एक वीडियो में रफ्तार और मनराज सपने में मिलती है गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आए थे।
गौरतलब है कि रफ़्तार की शादी पहले कोमल वोहरा से हुई थी। दोनों ने पांच साल तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2016 में शादी कर ली। हालांकिए उन्होंने 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी। वहीं मनराज की बात करें तो वह पेशे से फैशन स्टाइलिस्ट हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रफ्तार इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम हैंए जिन्होंने 2011 में डांस इंडिया डांस में भाग लेकर एक डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद में कलाकार ने माफिया मुंडीर समूह के हिस्से के रूप में यो यो हनी सिंह के साथ कोलाब किया और फिर अपना खुद का काम शुरू किया।
सोनभद्र का शाहरुख़: एक युवक ने 9 बार किया विवाह, लाखों का लोन लेकर गायब!