BY: Yoganand Shrivastva
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी ने सावन के पहले सोमवार को भगवान शिव की भक्ति में खुद को समर्पित कर दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने ऐसी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर श्रद्धा में लीन नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि मुस्लिम परिवार में जन्मी सबिहा शेख, जिन्हें फिल्मी दुनिया में रानी चटर्जी के नाम से जाना जाता है, लंबे समय से खुद को शिव भक्त बताती रही हैं।
शिवलिंग के साथ तस्वीरें वायरल
रानी चटर्जी ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा कीं। इनमें वह लाल पारंपरिक परिधान में शिवलिंग को हाथों में लिए हुई नजर आईं। चेहरे पर आस्था की झलक और भोलेनाथ के प्रति समर्पण साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा –
“सावन की हार्दिक शुभकामनाएं। भोले बाबा सबकी मनोकामना पूर्ण करें।”
उनकी ये पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गई और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं। फैंस ने उनकी आस्था की तारीफ करते हुए उन्हें ‘सच्ची भक्त’ बताया।
मुस्लिम पृष्ठभूमि से होकर भी शिव भक्ति में समर्पित
रानी चटर्जी का असली नाम सबिहा शेख है। एक मुस्लिम परिवार में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने कई बार यह कहा है कि उन्हें भगवान शिव की पूजा करने में मानसिक शांति मिलती है। उनका मानना है कि आस्था का कोई धर्म नहीं होता और शिव भक्ति उन्हें सुकून देती है।
रानी चटर्जी नाम कैसे पड़ा?
एक पुराने इंटरव्यू में रानी ने खुलासा किया था कि उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री में क्यों बदला गया। उन्होंने बताया,
“जब मेरी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ की शूटिंग चल रही थी, तब मंदिर के एक सीन में मुझे जमीन पर सिर झुकाकर प्रणाम करना था। उस समय फिल्म के डायरेक्टर ने भीड़ और मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए मेरा असली नाम छिपाने के लिए मुझे ‘रानी चटर्जी’ नाम दे दिया।”