राजधानी में एक बदमाश नकली पुलिस जवान बनकर ठेलें वालों से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। दरअसल, बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर ठेले वालों एवं वाहन चालकों से वसूली कर रहा था। जिसकी सूचना असली पुलिस को लगी तो पुलिस ने नकली पुलिस जवान को वर्दी में कोर्ट चैराहे से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, फर्जी पुलिस जवान ने अभी तक लाखों की अवैध वसूली की है।
एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि कोर्ट चौराहे पर एक पुलिस जवान दुकानदारों पर रौब दिखाकरअवैध वसूली कर रहा है। जिसके चलते मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और वर्दी पहने युवक को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि युवक आनंद सेन अशोका गार्डन निवासी है और मूलतः दतिया का रहने वाला है। वह पिछले कई माह से भोपाल में नकली पुलिस जवान बनकर लोगों से ठगी कर रहा था। युवक के निशाने पर दुकानदार, ठेले वाले तथा वाहन चालक होते थे। युवक के पास से कई प्रकार की वर्दी भी मिली है, पुलिस पता लगा रही है कि, अभी तक युवक ने कितनी और कहां-कहां ठगी की है।
पुलिस पर दिखाने लगा रौब
जब पुलिस ने घेराबंदी कर कोर्ट चौराहे के पास वर्दी पहने युवक को पकड़ा तो पहले तो वह पुलिस पर ही रौब झाड़ने लगा और गुमराह करने का प्रयास करने लगा। जब असली पुलिस ने वर्तमान तैनाती और विभाग से जुड़े कई सवाल दागे तो युवक सकपका गया और स्वीकार किया कि, वह नकली पुलिस कर्मी है। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस युवक आनंद सेन के बैंक खातों की जानकारी जुटा रही है।