पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता ने सबको हिला कर रख दिया है। महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई को शुक्रवार (23 अगस्त 2024) को सियालदह कोर्ट से आरोपी संजय रॉय की रिमांड मिली। इस दौरान आरोपी संजय रॉय ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए हामी भर दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मैजिस्ट्रेट ने आरोपी से पूछा कि वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति क्यों दे रहा है तो वह फूट-फूटकर रोने लगा। आरोपी रॉय ने मजिस्ट्रेट से कहा, “मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे फंसाया जा रहा है। शायद पॉलीग्राफ टेस्ट से यह साबित हो जाए।” बता दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल की भी पॉलीग्राफ टेस्ट होने वाला है।
संदीप घोष का पॉलीग्राफिक टेस्ट
इस मामले में सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। आज फिर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ होने वाली है। कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई अब तक करीब 100 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। संदीप का पॉलीग्राफ टेस्ट भी होने वाला है। इसी को देखते हुए सीबीआई दफ्तर मशीन पहुंच चुकी है। सीबीआई ने पॉलीग्राफिक टेस्ट का सेटअप तैयार कर लिया है। पॉलीग्राफिक टेस्ट सीबीआई दफ्तर में ही होगा। गृह मंत्रालय के अधीन आने वाली CFSL की टीम के एक्सपर्ट बारी-बारी से इस केस के 6 किरदारों का पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू होगा। आज सीबीआई को कोलकाता पुलिस की SIT अपनी रिपोर्ट देगी जिस पर सीबीआई करप्शन का केस भी दर्ज करेगी।
सीबीआई जांच में तेजी लाए- पीड़िता के माता-पिता
कोलकाता डॉक्टर रेप-हत्या मामले में पीड़िता के माता-पिता ने सीबीआई की धीमी गति से जांच पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एजेंसी से जांच में तेजी लाने का अनुरोध करते हुए कहा, “हमारा धैर्य खत्म हो रहा है। घटना को 14 दिन हो चुके हैं। सीबीआई को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है। लोग सीबीआई पर भरोसा करते हैं और हम भी, लेकिन उन्होंने अभी तक मामले को सुलझाया नहीं है। उन्हें तेजी से काम करने की जरूरत है।”
वहीं, पीड़िता की मां ने कहा कि हर दिन असहनीय रूप से लंबा लगता है। हर बीतता दिन एक साल जैसा लगता है। हमें अब भी सीबीआई पर भरोसा है, लेकिन उन्हें हमारे धैर्य के खत्म होने से पहले दोषियों को ढूंढना चाहिए।