BY: Yoganand Shrivastva
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने 2,183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान और विपक्षी दलों को जमकर घेरा।
पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए स्पष्ट चेताया कि यदि दुश्मन देश ने फिर कोई दुस्साहस किया, तो उत्तर प्रदेश में निर्मित मिसाइलें उन्हें पूरी तरह से तबाह कर देंगी। उन्होंने दोटूक कहा, “भारत पर जो भी हमला करेगा, वह पाताल में भी छुप जाए, तब भी नहीं बचेगा।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष को घेरा
प्रधानमंत्री ने हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसकी सफलता विपक्ष को हजम नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां लगातार सेना और उसके शौर्य का अपमान कर रही हैं। पीएम मोदी ने कहा, “एक ओर आतंकियों के सरगना परेशान हैं, और दूसरी ओर कांग्रेस और सपा उनके लिए आँसू बहा रहे हैं।” उन्होंने पूछा, “क्या सेना का पराक्रम तमाशा हो सकता है?”
उत्तर प्रदेश में बदली विकास की तस्वीर
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और औद्योगिक माहौल में हुए सुधार की सराहना की। उन्होंने कहा कि कभी अपराधियों के डर से निवेशक राज्य में कदम रखने से कतराते थे, लेकिन अब योगी सरकार की सख्त कार्यशैली के कारण हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। “अब यूपी में विकास और निवेश का नया युग शुरू हो चुका है,” उन्होंने कहा।
भारत को आत्मनिर्भरता और आर्थिक सजगता की ज़रूरत
अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस अस्थिर वातावरण में भारत को अपने आर्थिक हितों को सर्वोपरि रखकर नीतिगत निर्णय लेने होंगे। “दुनिया आज सिर्फ अपने-अपने स्वार्थ की राजनीति कर रही है, ऐसे में भारत को आत्मनिर्भर और सजग रहना ही पड़ेगा,” उन्होंने जोड़ा।